लखनऊ : म्यूजिकल फाउंटेन में दिखेगी धार्मिक व ऐतिहासिक झलक

लखनऊ : म्यूजिकल फाउंटेन में दिखेगी धार्मिक व ऐतिहासिक झलक

अमृत विचार, लखनऊ । शहर के जनेश्वर मिश्र पार्क में जल्द म्यूजिकल फाउंटेन का लोग लुत्फ उठाएंगे। जहां, वाटर स्क्रीन पर ऐतिहासिक व धार्मिक थीम आधारित तमाम तरह के लेजर शो आयोजित होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण की फाउंटेन तैयार कर 15 अगस्त को उद्घाटन की तैयारी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण जनेश्वर मिश्र पार्क में 500 चेयर के म्यूजिकल फाउंटेन को अंतिम रूप देकर 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी में है। जहां बच्चे व बड़ों के लिए वाटर स्क्रीन लेजर होगा। जिसकी लाइन डालने के साथ फिटिंग संबंधित सभी काम लगभग पूरे हो गए हैं।

अब संचालन के साथ किराया तय करने पर विचार किया जा रहा है। इस म्यूजिकल फाउंटेन से पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा। यहां 100 मीटर ऊंचे पानी के फव्वारे बनाने वाली वाटर स्क्रीन से धार्मिक, ऐतिहासिक जैसी तमाम थीमें लाइटिंग के माध्यम से दर्शाई जाएंगी।

तमाम धरोहराें का वर्णन होगा। खासकर बच्चों के लिए डाक्यूमेंट्री व अन्य थीम तैयार की जा रही है। अधिशासी अभियंता मनोज सागर ने बताया कि काम लगभग पूरा हो गया है। 15 अगस्त को उद्घाटन करने की योजना है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : महिला के गले से चेन झपटकर बाइकसवार रफूचक्कर