व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाएगा अण्डरपास संघर्ष मोर्चा : अध्यक्ष

व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाएगा अण्डरपास संघर्ष मोर्चा : अध्यक्ष

अमृत विचार, संत कबीर नगर । जिले के जन प्रतिनिधियों की घोर उदासीनता के चलते अपने संघर्षों को तेज करते हुए अण्डरपास संघर्ष मोर्चा अब विभिन्न गांवों और नगरपालिका क्षेत्र खलीलाबाद के विभिन्न वार्डों में ब्यापक जन सम्पर्क अभियान शुरू करेगा। सोमवार की देर शाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर बैठक कर मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिले के जन प्रतिनिधियों के उदासीनता की कड़े शब्दों में निन्दा किया।

संगठन के अध्यक्ष जय प्रकाश ओझा ने कहा कि शायद ही कोई जन प्रतिनिधि होगा जो त्रिपाठी मार्केट और तितौवा रेलवे क्रासिंग पर जाम की पीड़ा से न गुजरा हो। लेकिन हमारे जिले के जन प्रतिनिधियों को रोज हजारों लोगों को होने वाली पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। पदाधिकारी कृष्ण कुमार राय ने कहा कि हमारे जिले के जन प्रतिनिधियों को सिर्फ खुद की समस्याएं दूर करने की ललक है। आम जनता की पीड़ा से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम अपने आन्दोलन से जन प्रतिनिधियों को अण्डरपास/ओवरब्रिज निर्माण के मुद्दे पर साथ खड़े होने को मजबूर कर देंगे। बैठक में आंदोलन को और तेज करने को लेकर गंभीर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि आसपास के गांवों और नगरपालिका खलीलाबाद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घर घर जनसम्पर्क अभियान/हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और हर व्यक्ति को आन्दोलन में सहभागी बनाया जाएगा। बुधवार की सुबह नगरपालिका खलीलाबाद क्षेत्र के उस्का वार्ड में घर-घर जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।

पदाधिकारियों ने बताया कि जन सम्पर्क अभियान पूर्ण होने के बाद जनपद मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकालकर शहर के लोगों को भी संघर्ष में सहभागी बनाया जाएगा। इस मौके पर विपिन बिहारी मिश्र, सीताराम मौर्य, शुभांकर मणि, बादल चौरसिया, प्रवीण प्रताप चौरसिया, गोरखनाथ मिश्र, वी. के. यादव, चंद्रप्रकाश मौर्य कृष्ण मोहन पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : नया आरसी जारी करने के लिए पंजीकृत मालिक द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र सरेंडर करने से इनकार करना आवश्यक शर्त नहीं

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित