Bageshwar News: गुलदार का आतंक, गाय को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
बागेश्वर, अमृत विचार। शीशाखानी गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने घर के आंगन पर बंधी गाय को मार दिया है। ग्रामीणों के अनुसार कई महीनों से गुलदार लगातार मवेशियों को मार रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गांव के पूर्व प्रधान हरीश मनराल ने बताया कि पिछले आठ माह से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वह घरों के आंगन पर धमकने लगा है।
ग्रामीण भीम सिंह पुत्र जोगा सिंह के आंगन पर बंधी गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व प्रेम सिंह, चंदन सिंह, जीत सिंह और दलीप सिंह की बकरियों को भी मार दिया था। गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। इधर, फारेस्ट गार्ड रमेश वलसूनी ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंचे। उन्होंने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: पति, पत्नी और वो... पुलिस को मिली सफलता, उगला सारा राज, हथियार भी बरामद, जानें पूरा मामला