गरमपानी: विद्यालय को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से चढ़ा ग्रामीणों का पारा

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के आटावृता गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज किए जाने की सुगबुगाहट से गांव के वासिदों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है। खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज विद्यालय को गांव में ही संचालित किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
आटावृता गांव में स्थित वर्षों पुराने विद्यालय में आसपास के नौनिहाल प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करते हैं पर अब एकाएक विद्यालय को लोहाली स्थित विद्यालय में मर्ज किए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की विद्यालय को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर गांव के नौनिहालों से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट को ज्ञापन भेज बताया कि महज दो तीन लोगों के हस्ताक्षर से पत्र तैयार कर विद्यालय को शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है जो निंदनीय है। आरोप लगाया की विद्यालय को शिफ्ट करने की जोर-आजमाइश करने वालों की भूमिका की जांच भी होनी चाहिए।
दो टूक चेतावनी दी है की यदि विद्यालय को शिफ्ट किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान उल्गौर सूरज आर्या, सरपंच हिम्मत सिंह, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति ललित मोहन,केशव राम, किसन चंद्र सुयाल, बाला दत्त, हरी दत्त भट्ट, राकेश, कल्पना भट्ट, रश्मि, रीता भट्ट, खष्टी देवी, विमला सुयाल आदि के हस्ताक्षर हैं।