हल्द्वानी: बीएसएनएल दफ्तर के गार्ड ने लगाई थी ठेलों में आग
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिन पूर्व आधी रात आम के ठेलों में आग लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आग बीएसएनएल दफ्तर के गार्ड ने लगाई थी।
बता दें कि आवास विकास निवासी आवास विकास निवासी कैलाश चंद्र वर्मा आवास विकास स्थित बीएसएनएल दफ्तर के बाहर आम का ठेला लगाते थे। यहां उनके तीन ठेले खड़े होते हैं और रात बीएसएनएल दफ्तर के बाहर वह ठेलों को छोड़कर घर चले जाते हैं।
बीते शुक्रवार रात भी काम खत्म होने के बाद उन्होंने ठेलों को ढका और घर चले गए। इस मामले की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता लगा कि आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि बीएसएन दफ्तर का गार्ड है। इस गार्ड की ड्यूटी घटना की रात बीएसएनएल दफ्तर में थी। उसने घटना की रात जमकर शराब पी और फिर ठेलों में आग लगा दी। इस घटना में आम से लदा एक ठेला जलकर पूरी तरह राख हो गया था।