हल्द्वानी: गदरपुर का चोर तोड़ रहा था हल्द्वानी में ताले, 9 लाख का माल मिला

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो रातों में दो घरों के ताले तोड़ने वाला गदरपुर का शातिर चोर है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सारा का सारा माल बरामद कर लिया है। एसएसपी ने गडवर्क करने वाली टीम को 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में बीती 24 जून को सुयाल कालोनी निवासी कैलाश सिंह परिहार और 25 जून की रात सरस्वती विहार निवासी गीता पलड़िया के घर चोरी हुई थी। घटना की रात कैलाश परिवार के साथ ससुराल और गीता अपने बच्चों के साथ मायके गईं थी।
दोनों घरों से चोर से लाखों की नगदी और लाखों का जेवर उड़ा ले गए थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों की शिनाख्त की और टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया। जिसके बाद पुलिस ने हैड़ागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास से डोगपुरी गदरपुर ऊधमसिंहनगर निवासी आबिद पुत्र स्व.मो. हुसैन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिन में बंद घरों की रेकी करता था और रात में घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों घरों से चोरी किया करीब 9 लाख रुपये का माल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली, लालकुआं और बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।