अयोध्या : प्रियंका वाड्रा का शोक संदेश लेकर प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पूर्व चेयरमैन के घर
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का शोक संदेश लेकर रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन स्व. सरदार महेंद्र सिंह के आवास पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रियंका गाँधी के शोक संदेश को शोक संतप्त परिवार को सौंपा।
गौरतलब है कि अयोध्या नगर पालिका के चैयरमैन रहे रामनगरी के नजरबाग निवासी सरदार महेंद्र सिंह का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुचा था। प्रतिनिधिमंडल का नेत्तृव कर रहे वीरेंद्र चौधरी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कांग्रेस पार्टी हमेशा उन लोगों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति स्व. महेंद्र सिंह का योगदान अविस्मरणीय था। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू, युवक कांग्रेस के रमेंद्र त्रिपाठी समेत अन्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -लापरवाही : छप्पर के नीचे गुजार दिए 18 साल, आज भी नसीब नहीं हुआ आवास