हरदोई: प्रदेश की ब्लड बैंकों में मिलेगा blood, स्टेट कोर कमेटी का फैसला

हरदोई। स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न कौंसिल की कोर कमेटी ने फैसला किया है कि अब ब्लड डोनेशन करने वाले डोनर को जारी किए गए कार्ड पर प्रदेश की सभी ब्लड बैंकों में आसानी से ब्लड मिलेगा। हालांकि इससे पहले डोनर को इधर-उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कौंसिल के डायरेक्टर डा.हीरालाल ने प्रदेश की सभी ब्लड बैंकों को चिट्ठी लिखी है।
स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न कौंसिल के डायरेक्टर डा.हीरालाल ने उ.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के आदेश दिनांक 15 मई 2023 के हवाले से बताया है कि प्रदेश में होने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले डोनर को डोनर कार्ड जारी किया जाता है। उस कार्ड की वैलिडिटी तीन महीने की होती है।
पहले ब्लड डोनर को ज़रूरत पड़ने पर अपने या किसी अपने के लिए ब्लड चाहिए होता है, तो उसे भटकना पड़ता था। लेकिन अब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न कौंसिल की कोर कमेटी ने फैसला लिया है ब्लड डोनेट करने वाले डोनर को उसके डोनर कार्ड पर प्रदेश के सभी ब्लड कलेक्शन सेंटर पर आसानी से ब्लड मिलेगा। कौंसिल की कोर कमेटी ने ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: होटलकर्मी का नाले में मिला शव, परिजनों में कोहराम