गोंडा : करनैलगंज व रुपईडीह में नए बीडीओ की तैनाती, कई ब्लाकों के बीडीओ बदले
अमृत विचार, गोंडा । विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने करनैलगंज व रुपईडीह में नए खंड विकास अधिकारियों को तैनाती दी है। रितिक श्रीवास्तव को रुपईडीह व जेएन राव को करनैलगंज का चार्ज दिया गया है। जेएन राव करनैलगंज के अलावा परसपुर का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। इसके साथ ही मुजेहना व वजीरगंज समेत अन्य कई ब्लाकों के बीडीओ की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है।
सीडीओ की तरफ से किए गए फेरबदल में जिला मुख्यालय पर तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह को हलधरमऊ ब्लाक में तैनात किया गया है। करनैलगंज में तैनात खंड विकास अधिकारी उमेश प्रसाद ओझा को हलधरमऊ ब्लाक के मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मुजेहना बीडीओ ओमप्रकाश यादव को छपिया तथा हलधरमऊ के बीडीओ राजेंद्र यादव को मुजेहना भेजा गया है। इटियाथोक बीडीओ इंद्रावती वर्मा को यथावत बनाए रखा गया है, जबकि सहायक खंड विकास अधिकारी रवि कुमार गुप्ता को इटियाथोक से तरबगंज स्थानांतरित किया गया है।
परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर तरबगंज ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का काम देखेंगे। जिला मुख्यालय पर तैनात बीडीओ शिवमणि को वजीरगंज तथा वजीरगंज को बीडीओ विजय कांत मिश्रा को बेलसर का खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव कटरा बाजार ब्लाक के बीडीओ का प्रभार देखेंगे।
ये भी पढ़ें - गोंडा : प्रेमी से शादी न होने से छुब्ध युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान