बस्ती : राम जानकी मार्ग पर बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो अन्य घायल
अमृत विचार, बस्ती । दुबौलिया थानाक्षेत्र के विशेषरगंज कस्बे में राम जानकी मार्ग पर बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज भेजा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी दीपक कुमार (18) पुत्र आशा राम वर्मा बृहस्पतिवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के कन्दरौपुर निवासी अपने नाना आशाराम के घर गया था। इसी थाने के गुआंव निवासी अभिषेक भी जो कि उसका दोस्त है, वो भी आया हुआ था। दोपहर करीब 11 बजे दीपक वर्मा अपने दोस्त अभिषेक को उसके घर छोड़ने जा रहा था।
बाइक पर दीपक का ममेरा भाई विकास (19) पुत्र विजय प्रकाश भी बैठ लिया था। तभी राम जानकी मार्ग पर विशेषरगंज कस्बे में पहुंचने पर दुबौलिया से छावनी की तरफ जा रहे एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। और हादसे में बाइक के पीछे बैठे दीपक कुमार वर्मा को गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि विकास व अभिषेक को गंभीर रूप से चोट आ गई है।
पुलिस ने दीपक कुमार वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। और अब उन लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - Azamgarh News : आईजीआरएस पर मिली शिकायतों के निवारण की रैकिंग जारी, आजमगढ़ 11वें स्थान पर