मोदी सरकार सच सुनना पसंद नहीं करती: कांग्रेस

गुजरात हाईकोर्ट में राहुल गांधी की अपील रद होने के बाद किया प्रदर्शन 

मोदी सरकार सच सुनना पसंद नहीं करती: कांग्रेस

अयोध्या/अमृत विचार। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील को रद करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार सच सुनना पसंद नहीं करती है, जिस प्रकार एक हल्के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है वह निंदनीय है।

उन्होंने कहा आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। ईडी और सीबीआई की जांच से डरकर जो लोग सत्तारूढ़ दल की सदस्यता लेते हैं, उनकी सभी जांचें बंद कर केंद्र की सरकार उन्हें क्लीनचिट दे देती है। पूरे देश में चल रहा यह कृत्य स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के विरुद्ध है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से केंद्र की सरकार बौखला गई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को परेशान करने के लिए और उन्हें सरकार के कुकृत्य को उजागर करने से रोकने का प्रयास केंद्र की सरकार कर रही है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। शैलेंद्र मंणि पांडे, उमेश उपाध्याय, महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, प्रमिला राजपूत, अशोक राय, आशीष यादव, सविता यादव, प्रेम कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Mission 2024: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगे 12000 करोड़ की सौगात