देहरादून: दो पक्षों में मारपीट, धार्मिक नारे लगाए...अलग-अलग समुदाय के, 9 नामजद, 20 अज्ञात पर रिपोर्ट

देहरादून, अमृत विचार। बसंत विहार थाना क्षेत्र में अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से धार्मिक नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से दी तहरीर पर 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रवि राम कॉलोनी, जीएमएस रोड निवासी बंटी सक्सेना पुत्र रामचंद्र ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि 5 जुलाई की रात्रि में आरोपी शाहिद अपने भाई व 15-20 अन्य लोगों के साथ आया और उसे रास्ते में रोककर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की गई।
इस दौरान हमलावरों ने अपने धर्म का नाम लेकर नारे लगाए और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने शाहिद, उसके भाई व अन्य 15-20 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
वहीं, दूसरे पक्ष ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए थाना बसंत विहार पर प्रार्थना पत्र दिया। गांधीग्राम निवासी रईस पुत्र मो. असलम ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 जुलाई की रात अपने भाई जावेद के साथ घर लौटते वक्त कांवली रोड पुल के पास बंटी, सूरज, रोहित, शक्ति, छोटा कांचा, मच्छीवाला, वंश एवं राहुल नामक लड़कों द्वारा हमें रोक कर हम पर तथा धर्म पर अभद्र टिप्पणियां करने लगे हमारे द्वारा मना करने पर यह लोग धार्मिक नारे लगाने लगे।
धारदार हथियार से हम पर हमला किया, जिससे हम दोनों भाइयों को काफी गंभीर चोटे आईं। प्रार्थनापत्र पर सभी 7 आरोपियों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।