मुरादाबाद : ब्लैक स्पॉट सुधार तो दूर, जगह भी नहीं देखते जिम्मेदार
लापरवाही पुराना टोल प्लाजा चंदौसी कट पर ब्लैकस्पॉट, यातायात निरीक्षक ने रिपोर्ट में एनएचएआई के सिर फोड़ा है उदासीनता का ठीकरा

संभल रोड पर ब्लैक स्पॉट जटपुरा में निरीक्षण करते निरीक्षक यातायात पवन त्यागी।
मुरादाबाद,अमृत विचार। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों में उदासीनता के प्रमाण मिल रहे हैं। जबकि, 31 मई को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट के जिम्मेदार अधिकारियों को मौका- मुआयना व फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए था। सुधार कार्य कराने को भी कहा था। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने योजना तैयार की।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुराना टोल प्लाजा चंदौसी कट पर संकेतक, कैट आइज एवं डायवर्जन बोर्ड लगाने के निर्देश एनएचएआई को थे। डीएम ने एनएचएआई व निरीक्षक यातायात (टीआई) से फोटोग्राफ संग मौके के निरीक्षण की संयुक्त रिपोर्ट मांगी थी। टीआई पवन त्यागी ने 19 जून को रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा समिति के नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भेजी थी।
टीआई ने लिखा है कि संयुक्त निरीक्षण के लिए उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को फोन किया लेकिन, वह मौके पर नहीं आए। हमने मौके पर देखा कि एनएचएआई की तरफ से ब्लैक स्पॉट पर कोई भी सुधार नहीं है। बोर्ड लगाने के निर्देश थे, वह बहुत छोटे एवं रोड के किनारे के बजाय बीच में लगे हैं। टीआई ने निरीक्षण के फोटोग्राफ भी दिए हैं।
ब्लैक स्पॉट पर निरीक्षक यातायात की यह है रिपोर्ट
कोहिनूर तिराहा : निरीक्षण रिपोर्ट में टीआई ने लिखा है कि इस ब्लैक स्पॉट पर भी कोई नया सुधार कार्य नहीं कराया गया है। संयुक्त निरीक्षण के लिए उन्होंने संबंधित से वार्ता की तो बताया गया कि कोहिनूर तिराहा के सुधारीकरण के लिए मुख्य अभियंता को 30 नवंबर 2021 को एस्टीमेट भेजकर 4.75 करोड़ 69 हजार रुपये की मांग भेजी जा चुकी है।
जटपुरा : इस ब्लैक स्पॉट पर अल्पकालीन सुधार वाले कार्यों की जरूरत है। वैसे रिपिटेड बार, ऐज लाइन, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साइन बोर्ड लगाया गया है। दीर्घकालीन सुधार वाले कार्यों में जैसे रंबल स्ट्रिप, कोशनरी बोर्ड, गिव-वे एवं हैजार्ड बोर्ड के कार्य अधूरे हैं।
डींगरपुर : इस ब्लैक स्पॉट के संबंध में टीआई ने रिपोर्ट दी है कि स्पीड टेबल, रंबल स्ट्रिप, कोशनरी व हैजार्ड बोर्ड और गिव-वे बोर्ड के कार्य अधूरे हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: डीईएन कार्यालय के बाहर नरमू का धरना, हंगामा