Pakistan के नंगा पर्वत की चोटी को फतह करने के बाद पोलैंड के पर्वतारोही की मौत
पेशावर। पाकिस्तान के नंगा पर्वत के शिखर को फतह करने के बाद पोलैंड के एक पर्वतारोही की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस और एक पर्वतारोहण अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नंगा पर्वत की खतरनाक परिस्थितियों को लेकर इसे ‘हत्यारा पर्वत’ के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि पावेल तोमास्ज कोपेक को 8,126 मीटर (26,660 फुट) ऊंचे पर्वत शिखर से उतरने के दौरान प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई थी।
उनके साथ दो अन्य पर्वतारोही भी थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोपेक के शव को लाने के लिए कोई अभियान शुरू किया गया है, या नहीं। अधिकारियों ने कहा कि अन्य दो पर्वतारोही सुरक्षित हैं और अपने आधार शिविर लौट रहे हैं। ‘अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान’ के सचिव करार हैदरी ने कहा कि उन्हें एक पर्वतारोहण कंपनी से कोपेक की मौत के बारे में सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि पर्वतारोही के शव को लाने के लिए कोई निर्णय उनके परिवार की राय लेने के बाद लिया जाएगा। हैदरी ने कहा कि आसिफ भट्टी नाम का एक पाकिस्तानी पर्वतारोही सूर्य की पराबैंगनी किरणों के कारण आंखों में जलन होने के चलते नंगा पर्वत पर फंस गया है और उसे सुरक्षित वापस लाने की कोशिशें जारी हैं।
ये भी पढ़ें:- तुर्की और मिस्र ने की एक दूसरे देशों में अपने-अपने राजदूतों की नियुक्ति, सालों से जारी तनाव समाप्त