अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक, सरकार के कामकाज पर पुस्तिका जारी

अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक, सरकार के कामकाज पर पुस्तिका जारी

मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पिछले एक साल में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का उल्लेख करते हुए मंगलवार को एक पुस्तिका जारी की। मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने पिछले एक साल में किए कामों का उल्लेख करते हुए पुस्तिका का विमोचन किया। 

गौरतलब है कि रविवार को अजित पवार की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों के सरकार में शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल की यह पहली साप्ताहिक बैठक थी। राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार को 30 जून को एक साल पूरा हो गया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में राकांपा के नवनियुक्त मंत्री राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ पहुंचे। वे पिछले साल जून में शिवसेना (अविभाजित), राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिरने के बाद पहली बार ‘मंत्रालय’ पहुंचे। 

एमवीए की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक 29 जून 2022 को हुई थी। अभी नौ मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। अभी तक मंत्रिमंडल में कोई भी राज्यमंत्री नहीं है। राकांपा की अदिति तटकरे शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं। अजित पवार और अन्य नवनियुक्त मंत्रियों ने सचिवालय में छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ. बी आर आंबेडकर की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

ये भी पढे़ं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- आतंकवाद क्षेत्रीय, वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा, निर्णायक कार्रवाई जरूरी 

 

ताजा समाचार

बहराइच कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संग दो बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुए कांग्रेसी, जानें मामला
सुलतानपुर: खेत में सो रहे अधेड़ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर...आरोपी गिरफ्तार    
बदायूं: बिजली कटौती बनी काल...टहलने के दौरान छत से गिरकर मौत
Chhorii 2 Trailer: प्राइम वीडियो ने जारी किया रोंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर,जाने कब रिलीज होगी फिल्म ? 
पीला कुर्ता-भगवा गमछा... सूर्य कुमार यादव ने पत्नी संग लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी, दीपक चाहर और करण शर्मा संग किए दर्शन
Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला