The Crew : 22 मार्च 2024 को रिलीज होगी फिल्म द क्रू! लीड रोल में दिखेंगे कपिल शर्मा...तीन मेहनती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की फिल्म द क्रू , 22 मार्च 2024 को रिलीज हो सकती है। रिया कपूर और एकता कपूर निर्मित फिल्म 'द क्रू' करीना कपूर,तब्बू कृति सैनन ,कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिका है।
द क्रू की कहानी 'द क्रू' की कहानी तीन मेहनती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी से परेशान हैं और लाइफ में कुछ नया करने की तलाश में हैं, लेकिन नियति उन्हें बार-बार उसी परिस्थिति के सामने ला देती है, जिससे वे दूर भागना चाहती हैं।
TABU - KAREENA - KRITI SANON - DILJIT DOSANJH - KAPIL SHARMA: ‘THE CREW’ RELEASE DATE LOCKED… 22 March 2024 is the release date of #TheCrew… Stars #Tabu, #KareenaKapoorKhan, #KritiSanon, #DiljitDosanjh and #KapilSharma… Filmed in #Mumbai and #AbuDhabi.#TheCrew is produced by… pic.twitter.com/MxqRiDm9Vb
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2023
'द क्रू' की कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे है। बताया जा रहा है कि फिल्म द क्रू 22 मार्च 2024 को रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : रणवीर सिंह ने 'Tum Kya Mile' गाने पर बनाई रील, आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट