Joshimath Crisis: जोशीमठ में भू-धंसाव से फिर सहमे लोग, जमीन में हुए बड़े-बड़े गड्ढे, सरकार के लिये कही ये बात

जोशीमठ, अमृत विचार। जोशीमठ पर एक बार फिर से आपदा के बादल मंडरा रहे हैं। भू-धंसाव को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। सुनील वार्ड में जनवरी में जिस जगह से भू-धंसाव शुरू हुआ था, अब उसी जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं। जिससे आपदा प्रभावितों की चिंता बढ़ गई है।
बरसात के मौसम में लोगों की बढ़ी चिंता
लोगों को आशंका जता रही है कि बरसात के मौसम में भवनों की दरारें और बढ़ सकती हैं जो लोगों के लिए बड़ी मुसीबत है। नगर क्षेत्र के भू-धंसाव क्षेत्र सुनील वार्ड में विनोद सकलानी के मकान के पास के खेत में अचानक गड्ढा हो गया है, जो काफी बड़ा है। पूर्व में भी बाजार क्षेत्र में जमीन में अचानक गड्ढा हो गय़ा था जिसके बाद से लोग लगातार चिंतित हैं और सरकार से राहत की आस लगाये बैठे हैं।
पूर्व में 868 भवनों में आ चुकी हैं दरारें
आपको बता दें कि जनवरी माह में भू-धंसाव से क्षेत्र में 868 भवनों में दरारें आई थीं, जिसमें 181 भवनों को असुरक्षित घोषित किया था। अन्य में हल्की दरारें थी। आज भी करीब 60 परिवार शिविरों में रह रहे हैं। बरसात शुरू होते ही सुनील वार्ड में गड्ढा बनने की खबर से आपदा प्रभावित सहम गए हैं।
सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कही ये बात...
वहीं, लोगों ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा के छह माह बीतने के बाद भी वैज्ञानिकों की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिसे छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।