National Doctor's Day पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मंत्री स्वतंत्रदेव- डॉक्टर बनना एक बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. बिधान चंद्र रॉय का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉ.बिधान चंद्र राय का पूरा जीवन आज के चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत है। डॉ. बिधान चंद्र राय ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का। वह शनिवार को आईएमए भवन में नेशनल डॉक्टर डे पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसको आप लोगों ने कोरोना काल में साबित भी किया है। समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने का बड़ा काम किया है। ऐसे में दूसरों के स्वास्थ्य के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित भी किया है।
वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद राजधानी की मेयर सुषमा खर्कवाल ने अपना मोबाइल नंबर देते हुये कहा है कि नगर निगम की तरफ से चिकित्सकों को कोई परेशानी नहीं होगी। कोई समस्या होने पर सीधे फोन कर सकते हैं। समस्या का निदान तत्काल किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ.जेडी रावत, डॉ.विनीता मित्तल, डॉ.संजय सक्सेना, डॉ.आरबी सिंह,डॉ. एके जैन,डॉ.एएम,खान,डॉ. अजय कुमार वर्मा समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-Video: यूपी रोडवेज की चलती बस में कंडक्टर बना रहा था महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल