अयोध्या : रामपथ निर्माण पर जड़ा बारिश ने ताला, कुछ मजदूरों की घर वापसी

आवागमन में दुश्वारियां बढ़ी, फिसल कर चोटिल हो रहे लोग

अयोध्या : रामपथ निर्माण पर जड़ा बारिश ने ताला, कुछ मजदूरों की घर वापसी

अयोध्या, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रामपथ निर्माण के बड़े हिस्से में ताला पड़ गया है। निर्माण एजेंसी ने बारिश के चलते फिलहाल काम से पैर पीछे खींच लिए हैं। वहीं एजेंसी द्वारा निर्माण के लिए लाए गए मजदूरों की भी घर वापसी शुरू हो गई है। गुजरात और राजस्थान से लाए गए मजदूर मौसम को देखते हुए लौटने लगे हैं। हालांकि निर्माण एजेंसी का दावा है कि मजदूर अंशकालिक छुट्टी पर जा रहे हैं। जिनकी शीघ्र वापसी भी हो जायेगी।
   
दिसम्बर तक रामपथ निर्माण पूरा होने की डेटलाइन के बीच अब सक्रिय हुए मानसून ने संकट खड़ा कर दिया है। इसके चलते निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण पूरा किए जाने के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मौसम का हाल देख कर तीस फीसदी से अधिक मजदूरों को अंशकालिक अवकाश पर भेज दिया गया है। शेष 70 फीसदी में से 50 फीसदी मजदूर अयोध्या में लगाए गए हैं। जबकि 10 फीसद मजदूरों को सहादतगंज से रिकाबगंज तक लगाया गया है। जबकि रिकाबगंज से नियावां होकर साहबगंज तक फिलहाल काम रोका गया है। निर्माण एजेंसी के जूनियर इंजीनियर प्रदीप शुक्ला का कहना है कि पहले सहादतगंज से रिकाबगंज तक दुरुस्तीकरण के बाद आगे का काम शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश से व्यवधान आया है लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम अयोध्या नयाघाट से टेढ़ीबाजार तक प्राथमिकता है।

18 (51)
 
वहीं दूसरी ओर काम रुक जाने से खोदाई के दौरान इधर उधर लगे मिट्टी के ढेर कट कट कर सीवर लाइन में समा रहे हैं। सड़क पर भी पूरी तरह से मिट्टी फैल गई है। जिसके चलते लोगों के लिए संकट लगातार बरकरार है। शनिवार को भी सुबह से बारिश के कारण रिकाबगंज से नियावां और सहादतगंज तक लोगों का चलना दुश्वार रहा। अंगूरीबाग से नहरबाग तक तो इतनी कीचड़ है कि लोग फिसल कर गिर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यदि दो तीन दिन मूसलाधार बारिश हुई तो नियावां से साहबगंज रोड पूरी तरह से ब्लाक हो जायेगी। जिनके घर सड़क के किनारे हैं उनके लिए लगातार दिक्कत बढ़ रही है। बारिश के कारण घरों के सामने खोदे गए नालों में लबालब पानी भर गया है और अस्थाई रूप से बांस बल्ली के सहारे बनाया गया रास्ता भी खतरे का सबब बन गया है।

ये भी पढ़ें -वन महोत्सव : 84 लाख 27 हजार पौधों के रोपने की है तैयारी, सुरक्षा की नहीं लेता कोई जिम्मेदारी

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी