फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा की फोटो वायरल, छोटा शकील और अतीक से रहा है खास Connection
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद का अंत हो गया लेकिन उसके गुर्गे आज भी अपराध में लिप्त हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज के बक्शी बाजार से लेकर करेली तक आतंक का पर्याय बने शेरा की फोटो इंग्लिश रिवॉल्वर के साथ वायरल हुई है। ये वही शेरा है जिसने फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी दी थी। शेरा पर लूट रंगदारी बम्बाज़ी के दर्जनों मुकदमे करेली और खुल्दाबाद में दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील और माफिया अतीक अहमद से भी है।
शेरा को सलमान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है। इधर कई महीनों से उसकी गुंडई करेली और आसपास के इलाको में फिर शुरू हो गई अभी दो दिन पहले इसका ऑडियो में धमकी देने का वायरल हुआ था। जिसमे उसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का आदमी बताया था और अतीक के लिए जान देने और लेने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि शेरा ने जीशान गद्दी को धमकी दी थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। शेरा की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
मौजूदा समय मे शेरा के खिलाफ दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस के माने तो इसका खुद एक गैंग है। जिसमे करेली अकबरपुर चकिया के दर्जनों लड़के गैंग में शामिल है। अतीक अहमद के घर के पास रहने वाले ज़ीशान गद्दी पर भी मारपीट हत्या का प्रयास, रंगदारी, देने, फायरिंग, बमबाज़ी सहित दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।
ये भी पढ़ें -UP सीएम की फ्रांस तक धूम, प्रोफेसर ने Tweet कर लिखा 24 घंटे में योगी आदित्यनाथ बंद कर देंगे दंगे