हरदोई: सांसद ने साण्डी और गोपामऊ के बूथ के यूथ से मिलाया हाथ

भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान

हरदोई: सांसद ने साण्डी और गोपामऊ के बूथ के यूथ से मिलाया हाथ

अमृत विचार, हरदोई। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा,सुशासन एवं ग़रीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर विशेष महा जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को सांसद जयप्रकाश ने साण्डी और गोपामऊ विधानसभा के बूथों पर पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सांसद जयप्रकाश रावत ने साण्डी विधानसभा के शक्ति केंद्र सदियापुर के बूथ संख्या-274 व 275 एवं विधानसभा गोपमऊ के शक्ति केंद्र हूंसेपुर के बूथ संख्या 248 व 291 जबकि विधानसभा गोपामऊ के बूथ संख्या 157,158,190 व 191 में डोर टु डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को केन्द्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है। इस जनसपंर्क अभियान के मौके पर रामशंकर शुक्ला  प्रदुम्न सिंह, प्रदीप पाठक,जितेंद्र सिंह,आशुतोष मिश्रा,अनिल सिंह,अमित वर्मा व सभी बूथ अध्यक्ष आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- UP B.Ed Result 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, वाराणसी की शालिनी ने किया टॉप

ताजा समाचार