America के टेक्सास में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, लू से अबतक 17 लोगों की मौत
डॉ. स्टर्न ने कहा- 'हमने अपने जीवन में ऐसी गर्मी यहां पहले कभी नहीं देखी...'
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी और गर्मी जनित बीमारियों से अबतक कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिणी अमेरिका के अन्य हिस्सों में भी गर्मी लगातार पैर पसार रही है। दक्षिणी टेक्सास के वेब काउंटी में मेडिकल परीक्षक डॉ. कोरिन स्टर्न ने बुधवार को कहा कि असामान्य गर्मी के कारण 60 वर्ष से अधिक उम्र के 11 लोगों की मौत हो गई है। डॉ. स्टर्न ने कहा, “हमने अपने जीवन में ऐसी गर्मी यहां पहले कभी नहीं देखी। लू से होने वाली मौतों को दुर्घटना माना जाता है और दुर्घटनाएं, परिभाषा के अनुसार, रोकी जा सकने वाली मौतें हैं।
इन सभी मौतों को रोका जा सकता था।” फ्लोरिडा के 14 वर्षीय लड़के की गत शुक्रवार को टेक्सास के बिग बेंड नेशनल पार्क में गर्मी से मृत्यु हो गई। वहां का तापमान 119 डिग्री फ़ारेनहाइट (48 डिग्री सेल्सियस) तक चढ़ गया था। यह राज्य में अब तक दर्ज किया गया यह दूसरा सबसे अधिकतम तापमान था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गर्मी की गिरफ्त में आकर मरने वालों में उत्तरी टेक्सास का एक 17 वर्षीय लड़का, पूर्वी टेक्सास का एक लाइनमैन, डलास का एक डाक कर्मचारी और तटीय राज्य लुइसियाना के दो लोग शामिल हैं। टेक्सास ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया कि जब से टेक्सास में लू चली है।
एयर कंडीशनिंग की कमी वाली जेलों में 30 साल के दो पुरुषों सहित कम से कम नौ कैदियों की दिल का दौरा पड़ने या अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। डॉ. स्टर्न के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास गर्मी से संबंधित मौतों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले हफ्ते से मैक्सिकन सीमा के करीब एक रेगिस्तान में और न्यू मैक्सिको के सनलैंड पार्क क्षेत्र में मानव तस्करी क्षेत्रों के पास पांच शव पाए गए। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा का अनुमान है कि टेक्सास में आज (गुरुवार) और शुक्रवार को तापमान 110 से 115 डिग्री फ़ारेनहाइट तक पहुंच जाएगा क्योंकि गर्मी अर्कांसस, लुइसियाना, कैनसस और ओक्लाहोमा में फैल जाएगी।
अगले छह दिनों के दौरान गर्मी के 150 से ज्यादा रिकॉर्ड टूट सकते हैं। देश के राष्ट्रीय एकीकृत ताप स्वास्थ्य सूचना प्रणाली के वेब पोर्टल के अनुसार, अमेरिका में 12 करोड़ से अधिक लोग बुधवार को विभिन्न ताप सुरक्षा अलर्ट के तहत थे। जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से खूब तरल पदार्थ पीने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण अमेरिका के प्रमुख शहरों में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें:- शरण मांगने वालों को रवांडा भेजने की योजना गैरकानूनी : British Court