मुरादाबाद : सजदे में झुके सिर, मांगी अमन चैन की दुआ

ईद-उल-अजहा पर सुबह ईदगाह में अदा की गई नमाज, सांसद डॉ. एसटी हसन, शहर इमाम, नायब शहर इमाम से मिले जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दी मुबारकबाद

 मुरादाबाद : सजदे में झुके सिर, मांगी अमन चैन की दुआ

मुरादाबाद, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा (बकरीद) गुरुवार को अकीदत और  परंपरागत तरीके से मनाई गई। महानगर में सुबह ईदगाह में नमाज अदा की गई। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, नगर आयुक्त संजय चौहान आदि ने ईदगाह और आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था की निगरानी की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिले। सांसद डॉ. एसटी हसन, शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली आदि से मिलकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मुबारकबाद दी। 

2

ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा, सफाई, पेयजल के प्रबंध देखने और खुले में कुर्बानी न हो इसको लेकर व्यवस्था बनाने में अधिकारी सुबह से ही जुट गए। हालांकि सुबह बारिश के चलते थोड़ा व्यवस्था पड़ने की आशंका हुई लेकिन फिर मौसम साफ होने से सभी ने राहत की सांस ली। नमाज के बाद घरों में लोगों ने कुर्बानी कर अल्लाह से अपने परिवार और समाज में लोगों को खुशी और सुख शांति की कामना की।

प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने ईदगाह और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों की निगरानी करते रहे। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया आदि पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे।

1

पुलिस के साथ पीएसी, होमगार्ड के जवान भी व्यवस्था  बनाने में लगे रहे। वहीं कुर्बानी के बाद अपशिष्ट (ओज) के निस्तारण के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से वाहनों का प्रबंध जोनवार किया गया था। जिससे अपशिष्ट को पशु शवदाह गृह (एनीमल कार्कस) में पहुंचाया गया। जहां उसका निस्तारण किया गया। नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जोनल सैनेटरी अधिकारी महेश चंद्र वर्मा, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी आदि ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों के साथ वार्डों में भी कुर्बानी के बाद सफाई व्यवस्था और जलनिकासी की निगरानी की। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सफाई के लिए टीमों को भेजा।  
ईदगाह पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पहुंच कर मुस्लिम समाज के भाईयों को मुबारकबाद दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आरटीओ आफिस के शौचालयों में पसरी गंदगी, अधिकारी अनजान

ताजा समाचार

रामपुर: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा...एक ही घर से तीन जनाजे उठे तो मचा कोहराम
कासगंज: गर्मी ने बिगाड़नी शुरू की लोगों की सेहत...डायरियां और पेट दर्द के बढ़े मरीज
Etawah: शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी, सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या 21 हुई
Kannauj; बिजली कटौती से भड़के किसान, अनौगी उपकेंद्र घेरा, ग्रामीणों ने हंगामा काट की नारेबाजी, ताला डालकर भागे कर्मचारी
पीलीभीत: मरा बच्चा पैदा हुआ तो परिजनों ने किया हंगामा...प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप
कन्नौज में स्टेट बैंक के जनरेटर में लगी आग, मचा हड़कंप: एक घंटे कामकाज रहा ठप