अरविंद केजरीवाल ने ‘मुफ्त सुविधाओं’ की टिप्पणी पर कहा- ‘दिल्ली के लोगों का अपमान न करें’ उपराज्यपाल  

अरविंद केजरीवाल ने ‘मुफ्त सुविधाओं’ की टिप्पणी पर कहा- ‘दिल्ली के लोगों का अपमान न करें’ उपराज्यपाल  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की ‘‘मुफ्त सुविधाओं’’ पर की गई टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के ‘‘ मेहनतकश लोगों का अपमान’’ नहीं करें। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘दिल्ली 2041 - न्यू मास्टर प्लान’ नामक एक कार्यक्रम में बुधवार को सक्सेना ने कहा था कि दिल्ली के लोग अब ‘‘मुफ्त चीजों के आदी’’ हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फैरेल

सक्सेना की इस टिप्पणी को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा पानी व बिजली सेवाओं पर दी जा रही रियायत पर कटाक्ष माना जा रहा है। सक्सेना की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सक्सेना एक बाहरी व्यक्ति हैं और वह दिल्ली के लोगों को नहीं समझते। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के लोग मेहनतकश हैं।

कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली को संवारा है। उपराज्यपाल साहब, आप बाहर से आये हैं, दिल्ली और दिल्लीवालों को नहीं समझते। इस तरह दिल्ली के लोगों का अपमान मत कीजिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार दूसरी सरकारों की तरह चोरी नहीं करती। पैसे बचा कर लोगों को सहूलियत देती है। इससे आपको क्यों परेशानी है?’’ 

ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा : इंफाल पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट के आगे उनके काफिले को रोका

ताजा समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR
कानपुर के नयागंज में मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले: माल नहीं ले जा पाए चोर, व्यापारियों में आक्रोश
छत्तीसगढ़: 43 लाख के इनामी दो महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण