ईद उल अजहा : लखनऊ की मस्जिदों में अदा की गई नमाज, अमन और शांति की दुआ में उठे हजारों हाथ
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम एक दूसरे के गले लग मुबारकबाद दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सुबह 9 बजे टीले वाली मस्जिद, 10 बजे ऐशबाग ईदगाह और 11 बजे आसिफी मस्जिद इमामबाड़ा में बकरीद की नमाज अदा की गई।
इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुंचे थे। नमाज के दौरान देश में शांति, अमन, चैन और खुशहाली के लिए हजारों लोगों ने अल्लाह से दुआ मांगी।
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पश्चिमी लखनऊ के 433 मस्जिदों में बकरीद पर नमाज अदा की गई है। उन्होंने बताया कि ईदगाह ऐशबाग में सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने के लिए सभी धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया जा चुका है। जिसके बाद शांतिपूर्वक ढंग से नमाज संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें -ईद उल अजहा : मायावती ने दी Tweet कर दी बधाई, लिखी ये खास बात