हल्द्वानी: ईद पर खुफिया विभाग अलर्ट, संदिग्धों पर रहेगी नजर
हालिया माहौल को देखते हुए दिए गए सख्त निर्देश

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही अलग टीम
हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट है। सभी संदिग्ध सूचीबद्ध हैं और सभी पर नजर है। खास तौर पर हाल में हुई घटनाओं को लेकर पुलिस खासी मुस्तैद है। हालांकि पुलिस उम्मीद जता रही है कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
बता दें कि इसी माह मुखानी थानाक्षेत्र में दो समुदायों के बीच तब तनाव हो गया था, जब समुदाय विशेष के एक युवक पर गाय के साथ अर्मादित कृत्य का आरोप लगा। इस आरोप का नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ हो गए और ऐसे लोगों की दुकानें बंद करा दी गईं।
इससे पूर्व कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक घर के बेसमेंट में अवैध तरीके से मस्जिद संचालित करने का आरोप लगा। आलम यह हुआ कि समुदाय विशेष के लोगों की भारी भीड़ कोतवाली में जमा हो गई और जमकर हंगामा हुआ। इस बीच गौलापार में भी समुदाय विशेष के लोगों का विरोध शुरू हो गया।
ऐसे माहौल के बीच ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराना पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस के मुताबिक ईद से पूर्व ही सभी समुदाय के लोगों के साथ बैठक की जा चुकी है। इसके अलावा काठगोदाम और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस के अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है। साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की है कि किसी भी तरह का भ्रामक या माहौल खराब करने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर न किया जाए। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।