काशीपुरः ग्रोसरी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बमुश्किल फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

काशीपुरः ग्रोसरी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बमुश्किल फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

काशीपुर, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट के चलते एक ग्रोसरी स्टोर में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने शीशा तोड़कर दुमंजिले की तरफ बढ़ने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। चैती चौराहा के पास प्रकाश सिटी कॉलोनी रोड पर जसपाल सिंह पुत्र जागीर सिंह परिवार के साथ दुमंजिले पर रहते हैं। नीचे राजदीप ग्रोसरी स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान खोला हुआ है। जिसमें कॉस्मेटिक व कोल्ड ड्रिंक संबंधी अन्य सामग्री की बिक्री होती है। 

बुधवार की तड़के स्टोर में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन काशीपुर प्रभारी लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। यूनिट ने शटर उठाकर केबिन का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मोटर फायर इंजन से एक होज रील लगाकर पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया और दुमंजिले पर जाने से रोक दिया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। 

स्टेशन प्रभारी सीएस बिष्ट ने बताया कि ग्रोसरी की दुकान में आग लगी थी। यूनिट ने शीशा तोड़कर धधकती आग को बुझाया है और दुमंजिले पर जाने से रोक दिया। गृह स्वामी का परिवार सुरक्षित है। अग्निकांड में करीब एक लाख के नुकसान होने की संभावना है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन खीमानंद, चालक संदीप शर्मा, फायरमैन अमरीश कुमार, फायरमैन अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः अवकाश में भी होंगे गौला के खनन वाहन सरेंडर, दो दिन बाद समाप्त हो रही है गौला की खनन अवधि

ताजा समाचार