गुलाब बेच रही बच्ची को देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में सुनाया पूरा किस्‍सा

गुलाब बेच रही बच्ची को देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में सुनाया पूरा किस्‍सा

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ट्रैफिक के बीच गुलाब बेच रही एक बच्ची को देखकर भावुक हो गये। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, कि भारी बारिश में एक छोटी बच्‍ची ट्रैफिक के बीच अपने परिवार का पेट भरने के लिए फूल बेच रही थी।

 अमिताभ ने कहा, मैं बड़ी देर से बच्‍ची को देख रहा था कि, कैसे वह कार की खिड़की के पास जाकर फूल खरीदने को बोल रही हैं। काफी कोशिश के बाद किसी भी गाड़ी वाले ने बच्‍ची से फूल नहीं लिया। 

यह दृश्य मैं काफी देर से देख रहा था। अमिताभ ने कहा मैंने उस बच्‍ची को अपने पास बुलाया और गुलाबों की कीमत पूछे बिना बच्‍ची को पैसे देकर उससे गुलाब ले लिए। मेरे पास इस ब्लॉग पर कहने के लिए और कुछ नहीं है, लेकिन कई लोगों को खिलाने की लिए मे‍हनत कर रही उस बच्‍ची का चेहरा याद है।

इसके आगे बिग बी ने लिखा- 'मेरे पास इस ब्लॉग में कहने के लिए और कुछ नहीं है। बस कई लोगों को खिलाने के लिए मेहनत कर रही उस बच्ची का चेहरा याद है। बिग बी ने इस ब्लॉग को जैसे ही लिखा तो वो मिनटों में वायरल हो गया। 

इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद हर कोई अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिर चाहे इंस्टाग्राम हो, ट्विटर हो या फेसबुक या फिर ब्लॉग। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मच अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर बड़ा ऐलान किया था। बिग बी ने बताया था कि उनकी इस फिल्म में कमल हासन की भी एंट्री हो गई है।

ये भी पढ़ें:- 72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट