अमरोहा : कोमल हत्याकांड का खुलासा सास ने की थी हत्या, अमित को विदेश भेजकर करना चाहती थी दूसरी शादी
पूछताछ में कबूला जुर्म, एसपी ने किया घटना का खुलासा

गजरौला ( अमरोहा ), अमृत विचार। पुलिस ने कोमल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मंगलवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पति और ससुर नहीं, बल्कि कोमल की सास राधिका ने ही सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा था। बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजकर उसकी दूसरी शादी कराना चाहती थी, इसलिए उसने सोते समय कोमल की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारी थी।
थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव खंडसाल कलां में स्व. स्वराज की बेटी कोमल (24) की शादी 23 नवंबर 2021 को गजरौला के मोहल्ला गंगा नगर निवासी नरेंद्र के पुत्र अमित से हुई थी। गंगानगर मोहल्ले में रविवार दो बजे विवाहिता कोमल की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लूट के बाद हत्या दर्शाने का प्रयास किया गया था। कमरे का सामान भी बिखेर दिया गया था। मृतक कोमल की मां गीता चौधरी ने आरोपी पति अमित, ससुर नरेंद्र व सास राधिका के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी सास से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने बहू की हत्या करना कबूल किया। एसपी ने कोमल के मायके वालों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने सास राधिका, ससुर नरेंद्र व पति अमित को गिरफ्तार कर दहेज में जेल भेजा है।
अस्पताल में कबूला जुर्म
गजरौला : रविवार को जब कोमल की हत्या हुई तो उसी सास राधिका बेसुध होकर बेहोश हो गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को लगा राधिका अपनी बहू की मौत के सदमे में है और उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। जिस कारण उसका स्वास्थ्य खराब हो गया है। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जब पुलिस ने राधिका से अस्पताल में गहनता से पूछताछ कि तो पूरी कहानी उल्टी निकली। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सास ने अपना जुर्म काबूल लिया।
अमित के लिए राधिका ने तलाश कर रखी थी लड़की
गजरौला : कोमल और उसकी सास के बीच घरेलू काम न करने को लेकर अक्सर विवाद होता था। सास कोमल को प्रताड़ित करती थी। दो माह पहले अमित का भाई अरुण न्यूजीलैंड से घर आया था। किसी बात को लेकर कोमल और उसके बीच काफी कहासुनी हुई थी। तभी से सास राधिका ने बहू को रास्ते से हटाने की योजना बना ली था। वह अमित को विदेश भेजकर उसकी दूसरी शादी करा देगी। अमित के लिए राधिका ने लड़की भी देख रखी थी। लेकिन कोमल भी विदेश जाने की जिद पर अड़ी थी। यह बात सास को नागवार गुजरी और कोमल की हत्या कर दी।
10,000 रुपये में खरीदा था तमंचा
गजरौला : पुलिस पूछताछ में आरोपी राधिका ने बताया कि उसने 10,000 रुपये में तमंचा खरीदा था। जो दूसरे मकान में छिपा रखा था। घटना के दिन वह बैग में तमंचे को रखकर लाई और कमरे में सो रही कोमल की कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद राधिका ने घर के बाहर बने गटर में तमंचा फेंक दिया। हालांकि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसकी मदद से पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: गुलदार को तलाशने में सात बीघा गन्ने की फसल नष्ट