रुद्रपुर: हाईवे पर लूट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे धरे
निजी कंपनी के एरिया मैनेजर से लूटी गई एक्सयूवी कार सहित तमंचा बरामद
2.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। सितारगंज हाईवे पर रात्रि में तमंचे के बल पर एक निजी कंपनी के एरिया सेल्समैन मैनेजर से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूटकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी कार व सामान भी बरामद किया है, जबकि चौथे आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को लूटकांड का खुलासा कर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 17 जून की रात साढ़े 11 बजे के करीब एयरटेल कंपनी के एरिया सेल्समैन मैनेजर मनोज कुमार गंगवार ने पुलिस को बताया था कि वह पीलीभीत स्थित एक होटल से कार से रुद्रपुर स्थित आवास लौट रहा था। इस बीच कठगरी मोड़ पर टाटा सफारी में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को रोका और तमंचा दिखाकर लैपटॉप व नगदी सहित कार लूटकर फरार हो गए।
एसएसपी के आदेश पर पुलभट्टा, सितारगंज पुलिस और एसओजी को हाईवे रोड होल्डअप के खुलासे के लिए लगा दिया गया, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। फुटेज में चार आरोपी दिखे। पुलिस ने सूचना के आधार पर बहेड़ी के गांव से ग्राम मकरोई बहेड़ी बरेली निवासी अमरदीप सिंह उर्फ सोनू, ग्राम गुना जवाहर फरीदपुर बहेड़ी निवासी मोहम्मद इस्लाम और मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी ग्राम गरीबपुरा बहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मनप्रीत के गांव में छिपाई लूटी कार को भी बरामद कर लिया। पूछताछ व फुटेज के आधार पर पुलिस फरार चल रहे चौथे आरोपी सुलेमान की तलाश में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अमरदीप सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और दो साल पहले रुद्रपुर में हुई घटना के आरोपियों को संरक्षण भी दे चुके हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बना रही है।