मुरादाबाद : इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में जुटेंगे देश-विदेश के खरीदार

26-28 जून तक चलेगा 17वां इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एसेसरीज फेयर

मुरादाबाद : इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में जुटेंगे देश-विदेश के खरीदार

मुरादाबाद, अमृत विचार। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एसेसरीज फेयर का 17वां संस्करण 26-28 जून तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा। इसमें विदेशी खरीदारों, सोर्सिंग पेशेवरों के साथ ही खुदरा खरीदार भी जुटेंगे। 

ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह संस्करण फैशन ज्वैलरी, फैशन सामग्री और आभूषण आयोजक, फैशन सहायक उपकरण और बैग आदि उत्पाद शृंखलाओं से बना है। थीम मंडप, क्षेत्रीय खजाने, दैनिक रैंप अनुक्रम, लाइव शिल्प प्रदर्शन से निर्मित हैं।

 कहा कि इसमें दिल्ली, आगरा, नोएडा, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, मुरादाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, वाराणसी और उन सभी शहरों के साथ फैशन, ज्वैलरी और संबंधित उत्पादों के उत्पादन समूहों से क्षेत्रीय विशेषज्ञता की अभिव्यक्तियों के साथ 150 से अधिक निर्माता जुटेंगे। इसमें अर्ध कीमती आभूषण, बेल्ट और बटुए, हैंडबैग व पर्स फैंसी जूते आदि उत्पाद उपलब्ध होंगे। 

ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि यह हमारे लक्ष्य तीन गुना से तीस गुना तक की दिशा में एक कदम है। विभिन्न देशों में अपने भारतीय दूतावासों ने खरीदारों और आयातकों को निमंत्रण दिया है। अमित जैन ने बताया कि मेले के इस संस्करण में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अजरबैजान, बेल्जियम, ब्राजील, बुल्गारिया, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, घाना, ग्रीस हंगरी, आइसलैंड, इजराइल, इटली आदि देशों के खरीदार जुटेंगे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा अस्पताल सील, संचालक सहित दो के खिलाफ मुकदमा