बिजनौर: निजी चिकित्सक के चालक ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस को मिला तमंचा व कारतूस

शिवनगर कॉलोनी की घटना, मायके में थी पत्नी, किराये के मकान में रहता था गांव बसेड़ा का ललित 

बिजनौर: निजी चिकित्सक के चालक ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस को मिला तमंचा व कारतूस

बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। नगीना मार्ग स्थित शिवनगर कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे चिकित्सक के चालक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने घटना से तमंचा बरामद कर लिया है।

गांव बसेड़ा नारायण निवासी ललित कुमार (35) कालियावाला मंदिर के सामने शिव नगर कॉलोनी में भुवनेश चौहान के मकान में किराये पर रह रहा था। ललित धामपुर में एक निजी चिकित्सक की गाड़ी का चालक था। बताया गया कि उसकी पत्नी टीना देवी बेटे आदित्य (13 ) के साथ एक दिन पहले गांव नंगला स्थित अपने मायके चली गई थी।

रात को वह घर में अकेला था। जब पत्नी शनिवार सुबह 11 बजे घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो ललित मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी। मौके पर ही 315 बोर का तमंचा व कारतूस पड़े मिले।

पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। महिला ने घटना की जानकारी गांव में अपनी सास को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम अता मोहम्मद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी से मामले की जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: पुलिस अधिकारी की पत्नी से लूटे जेवर बरामद करने पहुंची अंबाला पुलिस

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू