संभल: पुलिस अधिकारी की पत्नी से लूटे जेवर बरामद करने पहुंची अंबाला पुलिस
जम्मू कश्मीर में तैनात पुलिस अधिकारी की पत्नी से अंबाला कैंट स्टेशन पर लूटा था पर्स, जिले के एक गांव का निवासी है लूट की घटना में शामिल एक बदमाश
संभल, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में तैनात पुलिस अधिकारी की पत्नी से हरियाणा के कैंट स्टेशन पर पर्स लूट के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर अंबाला पुलिस शहर के सर्राफा बाजार पहुंची। यहां दो घंटे तक जांच के बाद पुलिस लौट गई। हालांकि सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि आरोपी बदमाश यह नहीं बता पाया कि उसने किस दुकान पर जेवर बेचे थे।
22 फरवरी को उधमपुर एक्सप्रेस में सवार होकर इलाहाबाद की रहने वाली पुलिस अधिकारी की पत्नी परिवार के साथ जम्मू जा रही थी। अंबाला कैंट स्टेशन पर बदमाशों ने उसका पर्स चुरा लिया था। महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया था कि पर्स में उसके सोने के जेवर, नकदी और आईफोन था। अंबाला पुलिस ने गिरोह के सरगना मूलरूप से असम के रहने वाले राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के दौरान राहुल ने संभल के रुदायन गांव निवासी एक युवक का नाम बताया था। यह भी बताया कि उसी युवक के साथ संभल के सर्राफ को जेवर बेचे थे। इसके बाद शनिवार को अंबाला कैंट पुलिस आरोपी को साथ लेकर यहां आई थी। कोतवाली में आमद कराने के बाद हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर सर्राफा बाजार गई। यहां एक दुकान की तरफ आरोपी ने इशारा किया तो पुलिस ने सर्राफा को कोतवाली में बुला लिया।
इकट्ठा होकर पहुंचे सराफा कारोबारी, हुई बातचीत
मामले की भनक लगने के बाद शहर के तमाम सराफा कारोबारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंच गए। वहां अंबाला पुलिस से बात की। उन्होंने आरोपी की बात को गलत बताते हुए खुद को बेकसूर बताया। कोतवाली में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक व्यापारियों की पुलिस टीम के साथ वार्ता चलती रही। इसके बाद टीम वापस लौट गई। टीम का नेतृत्व कर रहे हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह महिला से चोरी किये गये जेवर बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर आये थे। कार्रवाई का ब्यौरा अभी साझा नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अम्मा-अब्बू की मौत के बाद अधिक परेशान करने लगा था फाकिर
