मुरादाबाद: महिला ने पुलिस पर लगाया झूठे केस में फंसाने की धमकी का आरोप
10,000 रुपये मांगने का भी आरोप, एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने लाइन पार पुलिस चौकी पुलिस पर 10,000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस पैसे न देने पर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी दे रही है। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई।
चाऊ की बस्ती निवासी महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति फर्जी जमानत करने के जुर्म में जेल में बंद है। वह शराब पीकर मारपीट करता था। इस वजह से 17 मार्च 2012 को जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी को शिकायती पत्र देकर वह अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से उससे अलग हो गई। आरोप है कि उसके पति के खिलाफ कोई वारंट जारी हुआ है।
इस संबंध में लाइनपार चौकी की पुलिस उसके घर पहुंची और पति के बारे में जानकारी ली। जानकारी न देने पर पुलिस उससे 10,000 रुपये की मांग कर रही है। मांग पूरी न होने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। एसएसपी हेमराज मीना ने मझोला थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।