कोविड डेटा लीक मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया 

कोविड डेटा लीक मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया 

नई दिल्ली। कोविड-19 रोधी टीकाकरण से जुड़े कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के कथित तौर पर लीक होने के मामले में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर डेटा लीक करने के लिए संदेश ऐप ‘टेलीग्राम’ का इस्तेमाल करने का आरोप है।

कोविन मंच पर पंजीकरण कराने वाले कुछ नागरिकों की जानकारी लीक होने का दावा किया गया था और विपक्षी दलों ने सरकार से इससे निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की थी। सरकार ने ऐसी खबरों को गलत व निराधार बताया और दावा किया कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है तथा जानकारी सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

देश की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन) ने मामले की समीक्षा की। सर्ट-इन ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि टेलीग्राम बॉट के लिए बैकएंड डेटाबेस सीधे कोविन डेटाबेस के एपीआई तक नहीं पहुंच पाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मौजूदा सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए एक आंतरिक प्रक्रिया शुरू की गई है। कोविन मंच पर उन सभी लोगों की जानकारी मौजूद है, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके लगवाए हैं। 

ये भी पढ़ें:- उच्च स्तरीय वार्ता से पहले PM Modi और Joe Biden करेंगे आमने-सामने की बैठक : White House