रायबरेली : शैलेंद्र बनकर किया प्यार, मैरिज के समय निकला जमील, जाने फिर क्या हुआ..

रायबरेली : शैलेंद्र बनकर किया प्यार, मैरिज के समय निकला जमील, जाने फिर क्या हुआ..

अमृत विचार, रायबरेली । एक युवक अपना धर्म छिपाकर शैलेंद्र बन गया। उसने  एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद युवती से संबंध बनाए और जो कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो वहां युवक का नाम जमील सुनकर युवती दंग रह गई। उसने पुलिस से मामले की शिकायत की है। युवती ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह से मिलकर पूरी घटना बताई है।

मामला मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव की रहने वाली युवती का कहना है कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। युवक ने अपना नाम शैलेंद्र बताया। उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि उसके बाद युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब वह न्यायालय में कोर्ट मैरिज करने पहुंची तो वहां युवक ने जो दस्तावेज पेश किए, उसमें उसका नाम जमील था।

युवक के धर्म और असली नाम को सुनते ही युवती दंग रह गई। उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती का कहना है कि उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वह कई बार कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे चुकी है। कोतवाली पुलिस के नकारात्मक रवैया से परेशान होकर युवती बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची थी। युवती ने एएसपी को सारी घटना बताते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने युवती को इसमें जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाइल में कार्यालय में घुसे बदमाश, उड़ाये साढ़े तीन लाख रुपये और मोबाईल