रामपुर: पैनकार्ड मामले में कोर्ट पहुंचा गवाह, 28 जून को अगली सुनवाई
By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में गवाह कोर्ट पहुंचा। वहां उसकी गवाही हुई। अब इस मामले में 28 जून को सुनवाई होनी है। सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला पर दो पैनकार्ड बनवाने का आरोप लगा था।
इस मामले में विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई चल रही है। बुधवार को इस मामले में गवाह जुबैर अहमद कोर्ट पहुंचा। वहां उसकी गवाही हुई। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पैनकार्ड मामले में सुनवाई 28 जून को होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम