ओमीक्रॉन-विशिष्ट एमआरएनए-आधारित टीके को औषधि नियामक की मिली मंजूरी

नई दिल्ली। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने मंगलवार को कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने मिशन कोविड सुरक्षा के तहत जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स द्वारा विकसित ओमिक्रॉन-विशिष्ट एमआरएनए-आधारित बूस्टर टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जेमकोवैक-ओएम एक ऑमिक्रॉन-विशिष्ट एमआरएनए-आधारित बूस्टर टीका है जिसे डीबीटी के सहयोग से जेनोवा द्वारा स्वदेशी प्लेटफॉर्म प्रौद्योगिकी का उपयोग करके विकसित किया गया है।
जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह ने कहा, जेमकोवैक-ओएम को भारत के औषधि महानियंत्रक कार्यालय से आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलना इस 'महामारी के लिए तैयार' प्रौद्योगिकी को शुरू और सक्षम करने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है।
ये भी पढे़ं- राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया