बागेश्वर: लंपी वायरस के चलते दूध की बिक्री हुई कम

बागेश्वर: लंपी वायरस के चलते दूध की बिक्री हुई कम

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद में लंपी वायरस से पशुपालक परेशान हैं। कपकोट के गोगिना, लीती के बाद अब पंत क्वैराली के ग्रामीणों ने भी कहा है कि उनके दूध की बिक्री कम हो गई है जबकि पशु दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने बीमारी से मुक्ति के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की है।  जनपद में लंपी वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है।

कई पशु इसकी चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। गत दिनों कपकोट के लीती, गोगिना समेत शामा आदि गांवों के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उनके पशु दम तोड़ रहे हैं। कहा कि पशुपालकों को दवाइयां वितरित करने के बाद भी पशुओं की बीमारी दूर नहीं हो रही है। इधर अब पंत क्वैराली के पशुपालकों ने भी इसकी शिकायत की है।

ग्रामीण रमेश पाठक ने बताया कि गांव में पशुपालकों के दूध की मांग कम हो गई है। लोग दूध पीने से कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में पशुपालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसके बाद भी गायों में यह बीमारी देखने को मिल रही है। उन्होंने पशुपालन विभाग समेत जिलाधिकारी से बीमारी से निपटने के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की है।