प्रयागराज : जख्मी कुतिया की मौत पर चार के खिलाफ केस दर्ज

प्रयागराज : जख्मी कुतिया की मौत पर चार के खिलाफ केस दर्ज

अमृत विचार, प्रयागराज । शिवकुटी थाना क्षेत्र के समीप एक घर के दरवाजे पर बैठी बीमार कुतिया को कुछ लोगों ने बीमारी हालत मे कछार में फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार को मामले में शिकायत मिलने के बाद शिवकुटी पुलिस ने मीट दुकानदार सावंत, उसके साथी सोनू, विकास और धर्मवीर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। रिपोर्ट गोविंदपुर निवासी सौम्या पांडेय की तरफ से लिखवाई गई है।

आरोप है कि कुछ लोगों ने करीब नौ माह की कुतिया को छत से फेंक दिया था, जिस कारण वह काफी जख्मी व बीमार हो गई थी। उसका इलाज सौम्या पांडेय करा रही थी। इसी बीच कुतिया को कछार की तरफ फेंक दिया गया और वहां खाना, पानी, इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पांच किमी भी नहीं चल पायी जनरथ, भीषण गर्मी में हुई खराब, यात्री बेहाल