अयोध्या : रुदौली में मारपीट के दौरान मारी गोली, दो भर्ती

अयोध्या : रुदौली में मारपीट के दौरान मारी गोली, दो भर्ती

अमृत विचार, अयोध्या । रुदौली के थाना बाबा बाजार क्षेत्र में मारपीट के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। दो लोगों को सीने में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुधा शुक्ला पत्नी मोहित शुक्ला ने बताया कि उसके चचिया ससुर अनंत राम शुक्ला को ईशु व तनवीर पुत्र कृपा सिंधु, जानी व मोनी पुत्र दया सिंधु और सलोनी पुत्री कृपासिंधु मार रहे थे। उनको छुड़ाने के लिए मोहित पुत्र आशाराम और आत्माराम पुत्र राम हृदय शुक्ला छुड़ाने के लिए पहुंचे।

आरोप है कि करुणानिधि शुक्ल और सलोनी ने देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली आत्माराम और मोहित के सीने में लगी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों का रुदौली सीएचसी में इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, थाना प्रभारी संतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी द्रिवेश  द्विवेदी पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने बताया की तहरीर मिली है। थाना बाबा बाजार में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : पूर्व चेयरमैन की बेटी ने रिवाल्वर से की फायरिंग, केस दर्ज‌

ताजा समाचार