देहरादून:  दिसम्बर तक तैयार हो जाएंगे चार एयरब्रिज, विमान से टर्मिनल तक होगी डायरेक्ट आवाजाही

देहरादून:  दिसम्बर तक तैयार हो जाएंगे चार एयरब्रिज, विमान से टर्मिनल तक होगी डायरेक्ट आवाजाही

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में चार एयरोब्रिज बनने जा रहे हैं। एयरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है। एयरब्रिज बनने के बाद यात्री विमान से टर्मिनल तक आराम से आवाजाही कर पाएंगे। 

देहरादून के जॉलीग्रांट में अभी तक एयरब्रिज ना होने के कारण यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक आवाजाही करने में बहुत दिक्कत होती थी। बस या पैदल जाना काफी समय लेता था। अधिक धूप या बारिश में ये परेशनी और बढ़ जाती थी।  जिसे देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ चार एयरोब्रिज बनने का काम शुरू हुआ था। इनके तैयार होने के बाद यात्रियों की यह परेशानी दूर हो जाएगी। 

इन दिनों एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर है। इस के तहत 460 करोड़ की लागत से कुल 42776 वर्ग मीटर जगह में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसका काफी काम पूरा हो चुका है और 28729 वर्ग मीटर हिस्से पर ऑपरेशन भी शुरू किया जा चुके हैं। वहीं टर्मिनल के साथ ही चारों एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर दस छोटे व दस बड़े विमानों की पार्किंग बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

एयरोब्रिज द्वारा हवाई यात्री बिना ग्राउंड पर जाए टर्मिनल से सीधे विमान के अंदर जा सकेंगे और विमान से सीधे टर्मिनल तक आ सकेंगे। एक साथ चार एयरोब्रिज बनने के बाद एयरपोर्ट पर खड़े चार विमानों से यात्री सीधे टर्मिनल के बीच आवाजाही कर सकेंगे। इससे समय की भी बचत होगी और यात्रियों को धूप या बारिश की परेशानी भी नहीं होगी। एयरोब्रिज सिर्फ बोइंग या एयरबस (बड़े विमानों) तक आवाजाही सुनिश्चत करेगा। एटीआर (छोटे विमानों) के लिए एयरोब्रिज कार्य नहीं करेगा। ऐसे में इनके लिए पहले जैसी व्यवस्था रहेगी। देश के चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही एयरोब्रिज की सुविधा है।

एयरपोर्ट पर कैट वन एप्रोच लाइट लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए चोर पुलिया की तरफ से अठूरवाला और जौलीग्रांट की 1.9780 हेक्टयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस जमीन के 0.0800 हेक्टयर पर जौलीग्रांट के लोगों को रास्ता दिया जाएगा। शेष जमीन पर कैट वन एप्रोच लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइटों के लगने के बाद कम दृश्यता और खराब मौसम में भी विमान आसानी से लैंड कर सकेंगे। फिलहाल इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), पॉथ इंडिकेटर और दूसरे उपकरणों की मदद से प्लेन लैंड हो रहे हैं।

टर्मिनल के साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट में चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसका लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। आगामी दिसंबर तक टर्मिनल और एयरोब्रिज के काम पूरा हो जाएगा। -प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक देहरादून।

यह भी पढ़ें: देहरादूनः छह माह तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, नोटिस जारी

 

 

ताजा समाचार

Wardwizard: वार्डविजार्ड ने की E-scooters की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती
बांग्लादेश की पूर्व 'ब्यूटी क्वीन' पर सऊदी अरब के राजनयिक को ब्लैकमेल करने का आरोप, जानिए पूरा मामला
60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधेंगे BJP नेता दिलीप घोष, आज रिंकू मजूमदार संग लेंगे फेरे
UNESCO के ‘विश्व स्मृति रजिस्टर’ में शामिल हुई भगवद् गीता और नाट्यशास्त्र की पांडुलिपियां, विरासत दिवस पर भारत को मिली उपलब्धि  
पश्चिम बंगाल: मालदा पहुंची NHRC की टीम, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के लोगों से की मुलाकात
मुश्किल में JAAT: चर्च सीन पर गहराया विवाद, सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज