बरेली: अब पालतू पशुओं के लिए ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट

बरेली, अमृत विचार। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अब पालतू पशुओं का भी रेल टिकट बुक किया जा सकेगा। हालांकि रेल अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा अभी उन्हीं स्टेशनों पर ही मिलेगी जिन्हें पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा चुका है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक पालतू जानवरों का किराया वजन और दूरी के हिसाब से लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग रोहित कुमार ने यह व्यवस्था जल्द लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल पेट डॉग की बुकिंग रेलवे स्टेशन जाकर करानी पड़ती है। बिल्टी बनने के बाद कुत्ते को गार्ड के डिब्बे में डॉग बॉक्स में भेजा जाता है। एसी फर्स्ट में ही कुत्ते को साथ ले जाया जा सकता है मगर कुत्ते या बिल्ली के टिकट के साथ एसी फर्स्ट में पूरा कूपा बुक कराना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन को पीएमएस से जोड़ा जा चुका है। इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों को इससे जोड़ने की तैयारी चल रही है।
पालतू पशुओं को ट्रेन में साथ ले जाने के लिए अभी काउंटर पर जाकर बुकिंग करानी पड़ती है। ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत होगी। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे
ये भी पढे़ं- बरेली: दो माह की बच्ची पर गिरा चाइनीज मांझा, नाक कटी