जसपुरः पूर्व सीएम हरीश रावत ने दुकान व मकान तोड़ने पर की भाजपा की निंदा

जसपुरः पूर्व सीएम हरीश रावत ने दुकान व मकान तोड़ने पर की भाजपा की निंदा

जसपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव भरतपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिछले दिनों चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों के मकान व दुकान तोड़े जाने को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर भर्त्सना की। उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर लोगों के मकान व दुकान तोड़े जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की।

जसपुर के भरतपुर गांव में उत्तराखण्ड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री रवि सिंह डोगरा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से विस्तापित हुए भूमिहीन दलित भारी संख्या में आकर यहां बसे हैं। राज्य आंदोलन के दौरान सभी के मन में सपना जगा था, कि उत्तराखंड बनने पर सरकारें उनके दुख-दर्द को समझेंगी और बसे लोगों को नहीं उजड़ने देंगी। 

लेकिन भाजपा सरकार उन्हें अतिक्रमणकारी बता उजाड़ने में लगी है। पत्रकार वार्ता में रावत ने कहा कि लव एवं लैंड जिहाद भाजपा की फैक्ट्री से निकलने वाले शब्द हैं जो राज्य की मिली-जुली संस्कृति से मेल नहीं खाते। किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को देवभूमि के समाजिक सौहार्द को खराब करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 

सभी को यहां की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़ो अभियान के तहत लोगों को भाजपा सरकार की नाकामियों की जानकारी दी जा रही है। शीघ्र ही इसे जसपुर में भी शुरू किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, सुभाष शर्मा, मनीष शर्मा, हनीफ प्रधान, सुलतान भारती, जमील अहमद, कमल, मुखराम, हरीश, रंजीत, मुबारिक, शेर अली, सलामत, सरफराज, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।