एक्शन में DM: नगर भ्रमण कर डीएम ने देखी स्वच्छता की हकीकत
चोक पड़ी नालियों को देख जताई नाराजगी, शुरू कराया नालों की सफाई का काम
सुबह 7 बजे ही गांधी पार्क पहुंच गयी डीएम नेहा शर्मा, लापरवाह अफसरों में मचा हड़कंप
गोंडा, अमृत विचार। जिले का कार्यभार संभालने के साथ ही डीएम नेहा शर्मा लगातार एक्शन में हैं। बृहस्पतिवार की सुबह उन्होने नगर भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गंदगी से पटी नालियों को देखकर डीएम ने नाराजगी जतायी और तत्काल इन नालियों की सफाई के निर्देश दिए। अपनी मौजूदगी में ही उन्होने सफाई काम प्रारंभ कराया। उन्होने गुरूनानक चौराहा और रोडवेज बस स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया। बसों के बेतरतीब खड़े होने पर उन्होने संबंधित अफसरों को फटकारा और बसों को व्यवस्थित ढंग से खड़े करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का निर्देश दिया। डीएम के तेवर देख अफसर सहमें रहे। जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से लापरवाह अफसरों में खलबली मच गयी है।
शहर की समस्याओं पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गंभीर रूख अपनाया है। बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा नगर भ्रमण पर निकल पड़ी। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता भी रहे। डीएम सबसे पहले गांधी पार्क पहुंची। यहां चोक पड़ी नालियों को देखकर उन्होने नाराजगी जताई। नगर पालिका के ईओ को डीएम के शहर भ्रमण की सूचना मिली तो वह भागकर गांधी पार्क पहुंचे। तत्काल नालियों का सफाई काम शुरू कराया। इसके बाद डीएम ने गुरु नानक चौराहे से रोजवेज बस स्टेशन तक का भ्रमण किया। यहां भी नालियां चोक मिली। डीएम ने तत्काल इसकी भी सफाई शुरू करायी। रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंची तो चालकों ने बसों को सडक पर इधर उधर खड़ा कर रखा था। इससे सड़क से आने जाने वालों को परेशानी हो रही थी। यह देख डीएम ने बस स्टेशन के जिम्मेदारों को फटकार लगायी और जाम न लगने पाए इसका ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होने बसों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने तथा यात्री सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश दिया। डीएम नेहा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्त को शहर में स्वच्छता की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होने बारिश से पहले चोक पड़े नालों को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने शहर की सड़कों व सफाई व्यवस्था की भी पड़ताल की। डीएम ने गुरुनानक चौराहा और बस स्टेशन के बीच नाले की सफाई भी शुरू करायी।
यात्रियों को झोला बांटकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
नगर भ्रमण के दौरान डीएम का पर्यावरण प्रेम भी दिखायी पड़ा। डीएम ने रोजवेज बस स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जूट का झोला वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएम ने पालीथीन (प्लास्टिक) से लोगों को दूरी बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सामान लेने जाएं तो झोला साथ ले जाएं। पालीथीन का प्रयोग पर्यावरण के लिए घातक है। इससे व्यक्तिगत नुकसान है और बीमारी बढ़ती है।
यह भी पढ़ें : गोंडा : जिले के 8 केंद्रों पर शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम