रुद्रपुरः नोटिस के बाद मात्र एक अस्पताल के संचालक पहुंचे नगर निगम

रुद्रपुर, अमृत विचार। आठ दिन बीत जाने के बाद सिर्फ एक अस्पताल को छोड़कर किसी भी अस्पताल से नोटिस का जवाब देने कोई नगर निगम नहीं पहुंचा। नगर निगम वर्ष 2015 से शहर समेत वार्डों से हाउस टैक्स वसूल करता है। शहर के अस्पताल जिसमें कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, द मेडिसिटी हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पांडेय हॉस्पिटल, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, ईएसआईसी हॉस्पिटल, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रुद्रा हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम, अरोरा हॉस्पिटल, जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल, पंत हॉस्पिटल, महाजन हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल और गौतम हॉस्पिटल शामिल हैं।
इन अस्पतालों में कई अस्पताल ऐसे हैं जो टैक्स लागू होने से पहले बने हुए हैं तो कई ऐसे अस्पताल हैं जो बाद में बने हुए हैं। वर्तमान में कोई भी अस्पताल हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहा था। इसको लेकर विगत दिनों निगम ने अस्पतालों को नोटिस भेजा था और तत्काल जवाब देने को कहा था, लेकिन अभी तक रुद्रा हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम को छोड़कर किसी भी अस्पताल ने नगर निगम ने संपर्क नहीं किया है। निगम की कर अधीक्षक लता आर्या ने बताया कि जल्द ही नोटिस का जवाब नहीं आया तो ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: महाजनसंपर्क अभियान के तहत BJP महिला मोर्चा ने आयोजित किया प्रबुद्ध महिला सम्मेलन, गिनाईं उपलब्धियां