बरेली: जरूरतमंदों की बचाएं जान, करें रक्तदान

बरेली: जरूरतमंदों की बचाएं जान, करें रक्तदान

बरेली, अमृत विचार। रक्तदान महादान है। आपके एक यूनिट ब्लड से चार जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान के लिए आगे आएं। विश्व रक्तदाता दिवस पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में बुधवार को सुबह 10 से 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. लेखराज वर्मा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तदान के रूप में महादान करें। वहीं,आईएमए ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर लगेगा। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि रक्तदान अवश्य करें। वहीं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भी शिविर लगाया जाएगा।

देश सेवा के जुनून के साथ जान बचाने का संकल्प
शहर के ग्रेटर कैलाश निवासी प्रशांत कुमार चौहान भारतीय सेना में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। 2016 में जब उनकी तैनाती बहराइच के नानपारा में थी, तब यहां एक सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला भाई के लिए ब्लड की तलाश में भटक रही थी, उसे रोता देख प्रशांत ने कारण जाना तो वह भी भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत महिला के भाई के लिए ब्लड दिया। बताया कि अब तक वह दस बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं और अन्य जवानों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

15 बार रक्तदान कर चुके हैं दंपती
कहते हैं न कि एक घटना इंसान को झकझोर कर रख देती है। ऐसा ही कुछ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बलवीर सिंह और उनकी पत्नी शीला सिंह के साथ हुआ। बात है वर्ष 2002 की, उनके एक परिचित गंभीर कैंसर रोग से ग्रसित थे। इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें 18 यूनिट ब्लड चढ़वाने की सलाह दी। चूंकि परिवार यहां का मूल निवासी नहीं था, जिसके चलते उनके यहां ज्यादा रिश्तेदार भी नहीं थे। यह बात बलवीर सिंह और उनकी पत्नी को पता चली तो दोनों ने तुरंत परिजनों से संपर्क कर रक्तदान किया। वे दोनों अब तक 15 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका कहना है कि रक्तदान करने के बाद कभी कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई बल्कि शरीर में एक नई ऊर्जा महसूस होती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: चौथे दिन खुला खाता, फरीदपुर की सभासद ने खरीदा पर्चा

 

ताजा समाचार

Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं 
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
IPO Year Ender 2024: आईपीओ बाजार ने तोड़े कई Records, इन कंपनियों ने किया 1.6 लाख करोड़ का प्रॉफिट
Fatehpur में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: मां बोली- पति ने हत्या की, शराब के नशे में करता था मारपीट