छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 18 जुलाई से शुरू होगा। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने आज यहां बताया कि राज्यपाल के अनुमोदन के बाद सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठके होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के अलावा अन्य विधाई कार्य किए जायेंगे। यह सत्र पांचवी विधानसभा का विदाई सत्र भी होगा। राज्य में नवम्बर के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने है। संभावना हैं इस सत्र के बाद अब अगला सत्र चुनावों के बाद नवगठित विधानसभा का ही होगा।

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर