रुद्रपुर: राकेश हत्याकांड में पुलिस ने फर्रुखाबाद में डाला डेरा 

रुद्रपुर: राकेश हत्याकांड में पुलिस ने फर्रुखाबाद में डाला डेरा 

रुद्रपुर, अमृत विचार। राकेश कुमार हत्याकांड के खुलासे को लेकर पंतनगर थाना पुलिस ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस की एक टीम मृतक के पैतृक गांव यूपी पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर पुरानी रंजिश सहित हत्या के कारणों को जानने की कोशिश की। साथ ही हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगातार कार्य कर रही है।

बताते चलें कि दस जून को सिडकुल ढाल एवं फर्रुखाबाद यूपी के रहने वाले टुकटुक चालक राकेश कुमार का शव सिडकुल एवं थाना पंतनगर इलाके के एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था। 35 वर्षीय राकेश के सीने पर गहरा चाकू का निशान था और शव पर ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने की संभावनाएं दिख रही थी। पुलिस ने मृतक के भाई मनोज कुमार की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया था। जिसको लेकर पंतनगर थाना प्रभारी स्थानीय स्तर पर सुरागरसी कर रहे है।

वहीं सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मृतक के पैतृक गांव फर्रुखाबाद में डेरा डाल लिया और पंतनगर थाने के दारोगा लगातार सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुट गये हैं। पैतृक गांव पहुंचे चौकी प्रभारी पंकज ने बारी-बारी से मृतक की पत्नी मुनीता देवी व परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस राकेश की हत्या में पुरानी रंजिश की संभावनाओं को तलाश रही है। 

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई