भारत में नई-नई जगह देखने को उत्साहित हैं मिस वर्ल्ड Karolina Bielawska,बोलीं- प्रियंका-ऐश्वर्या बेहतरीन कलाकार हैं
नई दिल्ली। विश्व सुंदरी (मिस वर्ल्ड) कैरोलिना बिलावस्का इस साल के अंत में भारत में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान देश में अधिक से अधिक जगह देखने को उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वह हिंदी सिनेमा में भी जरूर काम करना चाहेंगी। भारत इस साल 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।
https://www.instagram.com/p/CtRzIL4IVJq/
बिलावस्का (24) ने साक्षात्कार में कहा, मुझे टिक्का मसाला और बटर चिकन काफी पंसद है। भारत की यात्रा के समय मैं खान-पान पर नियंत्रण नहीं रख पाती क्योंकि आपका खाना बहुत ही स्वादिष्ट है और मुझे मसालेदार खाना बहुत पसंद हैं। बिलावस्का की इस साल के अंत में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान एक महीने तक भारत की यात्रा पर रहने की योजना है। बिलावस्का इस दौरान मणिपुर, आगरा और फिर से मुंबई और गोवा जाना चाहती हैं।
https://www.instagram.com/p/Co2LQvuI0hB/
'वह हिंदी सिनेमा में काम करना पसंद करेंगी'
उन्होंने कहा, मैं मणिपुर जाना चाहती हूं और ताज महल देखने आगरा जाना चाहूंगी... गोवा थोड़ा और देखना चाहूंगी। कई जगह हैं... मुंबई भी .. मुझे लगता है कि वहां देखने के लिए बहुत कुछ है। हम बेहद कम समय के लिए वहां थे। इसलिए मैं चाहती हूं कि एक महीने की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक जगह देख पाऊं। बॉलीवुड के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह जरूर हिंदी सिनेमा में काम करना पसंद करेंगी।
https://www.instagram.com/p/CqFgtbroJny/
'मैं सबसे अधिक प्रियंका चोपड़ा के बारे में जानती हूं...'
उन्होंने कहा, मैं सबसे अधिक प्रियंका चोपड़ा के बारे में जानती हूं क्योंकि वह भी मिस वर्ल्ड थीं ... मैं बॉलीवुड फिल्में देखती आई हूं और मुझे सबसे अधिक उनका जुनून पसंद है। नृत्य, संस्कृति बहुत जीवंत और रंगीन हैं। ऐश्वर्या राय भी एक बेहतरीन कलाकार हैं और मैं खुद को भी यह सब करते देखना चाहती हूं। बिलावस्का ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली पोलैंड की दूसरी महिला हैं। अनीता क्रेग्लिका ने 1989 में अपने देश के लिए यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी।
ये भी पढ़ें : 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी साल की सबसे बड़ी टक्कर, अक्षय कुमार, सनी देओल vs बॉबी देओल में कौन जीतेगा?